बागपत, जनवरी 28 -- रमाला। रमाला गांव में वीर बलिदानियों की याद में बुधवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच में छपरौली की टीम ने शामली की टीम को हराया। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन रमाला चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गोविंद मौर्य ने किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल में युवा भविष्य बना रहे हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच छपरौली और शामली की टीम के बीच खेला गया। इसमें छपरौली की टीम ने 26-24 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच बनत व भनेड़ा की टीम के बीच हुआ। इसमें बनत की टीम ने 24-18 से मैच जीता। तीसरे मैच में किनौनी ने बडौली की टीम को 25-22 से हराया। चौथा मैच में रोहतक व बडौत के बीच हुआ। जिसमें रोहतक की टीम ने 26-18 से जीत दर्ज की। कबड्डी प्रतियोगिता में 25 टीम भाग ले रही हैं। इस मौके पर अवनीश ठेकेदार,राजीव चौहान, अ...