विकासनगर, नवम्बर 29 -- सहोदय सीनियर बालक कबड्डी टूर्नामेंट-2025 का आयोजन शनिवार को ब्राइट एंजल्स स्कूल जीवनगढ़ में हुआ। शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान और सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट सोमदत्त त्यागी ने किया। टूर्नामेंट में 13 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें पहला मैच में सैपियंस विकासनगर ने अनुनाद पब्लिक स्कूल को हराया। फाइनल मुकाबला गुरु नानक मिशन स्कूल ने जीता। ब्राइट एंजल्स स्कूल जीवनगढ़ ने बलूनी पब्लिक स्कूल को बड़े अंतर से हराया। पहला सेमीफाइनल सैपियंस विकासनगर और गुरुनानक पब्लिक स्कूल विकासनगर के बीच में खेला गया है, जिसमें गुरुनानक पब्लिक स्कूल विजयी रहा। दूसरे सेमीफाइनल ब्राइट एंजल्स स्कूल ने द एनफील्ड स्कूल को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। तीसरे स्थान के लिए सैपियंस विकासनगर और द एनफील्ड स्कूल विकासनगर के बीच में हुए मुकाब...