गिरडीह, सितम्बर 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत आयोजित अंतर-महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। प्रतियोगिता का आयोजन झुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली कॉलेज में किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं। सरिया कॉलेज की टीम ने कड़े मुकाबले में चतरा कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि फाइनल में पहुंचने के बाद गिरिडीह कॉलेज के साथ हुए मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा और उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। गौरतलब है कि विगत प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज उपविजेता रहा था। इस बार कॉलेज के कुल 10 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी मुन्ना राणा ने निभाई। सराहन...