लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- कस्बे के मेला मैदान प्राइमरी स्कूल परिसर में में प्राइमरी बच्चों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हुई न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कबड्डी में प्राइमरी स्कूल खैरीगढ़ टीम और खो-खो प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल भेड़ौरा टीम अव्वल रही। लंबी कूद में रहीमपुरवा की रुचि और खैरीगढ़ के शादाब ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में भी रुचि गुप्ता पहले और भेड़ौरा द्वितीय की महक दूसरे नंबर पर रही। बालिका वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में मटहिया की पल्लवी अव्वल और चिरकुआ की कामिनी दूसरे स्थान पर आईं। प्रतियोगिता के दौरान निघासन प्राशिसं अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित, श्यामजी मिश्र...