सोनभद्र, अगस्त 31 -- सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस पर हांकी के महान जादूगर स्व.मेजर ध्यान चन्द के जयंती पर खेलो इंडिया सेंटर जिला खेल कार्यालय की तरफ से रविवार को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में खेल जागरूकता अभियान और साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को क्रीड़ा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कुल 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा कबड्डी एवं खो-खो का आयोजन किया गया। कबड्डी के 19 व खो-खो में कुल आठ टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कबड्डी में अपने पुल में मैच खेलते हुए फाइनल मैच खैरपुर व कुशी के मध्य खेला गया। जिसमें कुशी की टीम ने 13-12 अंकों से खैरपुर को परास्त कर विजेता हुई। इसी क्रम में खो-खो में अपने पुल में मैच खेलते हुए फाइनल मैच एपी एकेडमी ए व एपी एकेडमी बी के मध्य खेला गया, जिसमें एपी एकेड...