खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिलास्तरीय चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को खेल भवन में हुआ। पहले दिन बालक बालिका कबड्डी अंडर 14 व अंडर 16 प्रतियोगिता हुई। जिसमें बालिका वर्ग की अंडर 14 की हुए फाइनल में खगड़िया ने परबत्ता को 38-21 के अंतर से मैच जीतकर विजेता बनी। वहीं अंडर बालक 14 की सेमीफाइनल में खगड़िया प्रखंड की टीम ने बेलदौर को 34-23 से हराकर फाइनल में पहंुची। जबकि गोगरी ने परबत्ता को 32-16 से हराकर फाइनल में पहंुची। इधर बालक अंडर 16 की फाइनल में खगड़िया की टीम ने परबत्ता की टीम को 48-49 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं अंडर 16 बालिका वर्ग की फाइनल मुकाबला में खगड़िया ने परबत्ता को शानदार 31-09 से हराकर विजेता बनी। इधर इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन डीएम नवीन कुमार, उपविकास आयुक्त, एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पद...