उत्तरकाशी, अक्टूबर 10 -- विकासखण्ड भटवाड़ी की विद्यालयी शरद‌कालीन खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत अण्डर-14, अण्डर-17 व अण्डर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियागिताओं का शुभारंभ हुआ। इस दौरान छात्रों ने कबड्डी, खो-खो व बॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में गत दिवस शुरू हुए कीड़ा प्रतियोगिता के अण्डर 14 कबड्डी बालक वर्ग में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी विजेता व हाईस्कूल अठाली उपविजेता रहा। अण्डर- 17 आयुवर्ग बालिका कबड्डी में राइंका गंगोरी विजेता व उपविजेता कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी रहा। वॉलीबॉल अण्डर 17 बालिका वर्ग में हाईस्कूल कल्डियाणी विजेता रहा। अण्डर 17 बालक वर्ग में राइंका गंगोरी विजेता व हाईस्कूल कल्डियाणी उपविजेता रहा। जबकि शुक्रवार को दूसरे दि...