बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया, संवाददाता। ददरी मेला के खेल मैदान पर गुरुवार को महिला और पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन हुआ। महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में किसान पीजी कॉलेज रतसर की टीम विजेता रही। उसने फाइनल मुकाबले में स्टेडियम की टीम को शिकस्त दी। इस प्रकार पुरुष कबड्डी में स्टेडियम की टीम ने जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। उसने फाइनल में नरही को हराया। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। सभी विजेता और उपविजेता टीमों को मेला के समापन के दिन भारतेंदु मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...