अयोध्या, अक्टूबर 16 -- अयोध्या,संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत देवरिया में खेल प्रतियोगिता गुरुवार को करमडांडा खेल मैदान पर आयोजित हुई । मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में करमडांडा ने अरमारुपीपुर तथा बालिका वर्ग में नौवाढाक ने करमडांडा को हराकर फाइनल जीता। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में भटौली ने करमडांडा तथा बालिका वर्ग में करमडांडा ने भटौली को हराकर फाइनल जीता। प्राथमिक वर्ग के 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आकांशू प्रथम व कासिम द्वितीय,बालिका वर्ग में हनी प्रथम व मुस्कान द्वितीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग में सूरज प्रथम व आदित्य द्वितीय,बालिका ...