बाराबंकी, नवम्बर 15 -- फतेहपुर। न्याय पंचायत रसूल पनाह के कम्पोजिट विद्यालय पकरियापुर में न्याय पंचायत स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन नोडल शिक्षक सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर कबड्डी में कम्पोजिट विद्यालय पकरियापुर विजेता रही वहीं दूसरी तरफ खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूल पनाह ने बाजी मारी। 100 मीटर 200 मीटर की बालक वर्ग की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय पकरियापुर के दिलशाद व जीशान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग दौड़ में इस्मा, प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अफजाल अहमद, ज्ञान सिंह, पवन, कुलमीत सिंह, लीलावती, अनीता यादव, पूनम कुमारी, सारिका, संदीप, आलोक कुमार...