कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कन्नौज। मेरा युवा भारत अभियान के तहत शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल छह खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 400 मीटर दौड़ , लंबी कूद, वॉलीबाल, कबड्डी एवं स्लो साइक्लिंग शामिल रही। कबड्डी में कन्नौज टीम विजेता तथा तालग्राम उपविजेता रही, जबकि वॉलीबाल में तालग्राम टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने प्रतियोगिता की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के कन्नौज...