बुलंदशहर, अगस्त 31 -- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर शनिवार को जिला खेल अधिकारी की ओर से यमुनापुरम स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों की अंडर-17 वर्ग की छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता में सिकंदराबाद के एमएस इंटर कॉलेज की छात्राओं का मुकाबला एकेपी इंटर कॉलेज खुर्जा की छात्राओं से हुआ। एस इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रह दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मोहम्मद रिजवान और शिक्षक नागेंद्र वीर सिंह ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक व...