मुंगेर, अगस्त 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का समापन सोमवार को हुआ, जिसमें विभिन्न वर्गों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंतिम दिन विजेता टीमों और खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी में अंडर-14 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय साढ़ा, धरहरा विजेता और उच्च विद्यालय जलालाबाद, असरगंज उपविजेता रहा। बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय, नौवागढ़ी, सदर प्रखंड ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरपुर, बरियारपुर उपविजेता रहा। अंडर-16 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय, नौवागढ़ी विजेता और प्लस टू उच्च विद्यालय, हवेली खड़गपुर उपविजेता रही, वहीं बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय, साढ़ा विजेता और प्लस टू उच्च विद्यालय, हवेली खड़...