मुंगेर, दिसम्बर 3 -- तारापुर, निज संवाददाता। शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल पार्वती नगर तारापुर के खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया। स्पून रेस में कक्षा 1 से सोनाक्षी एवं लक्ष्य ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आकांक्षा-मयंक द्वितीय और सावरीन-रौनक तृतीय रहे। कक्षा 2 में वंश-संजना प्रथम, आदित्य-नियां चौधरी द्वितीय तथा मो. दिलकश-पीहू रानी तृतीय स्थान पर रहीं। फ्रॉग रेस में प्री नर्सरी के अक्ष, निमरा और रवि क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी वर्ग से अनाव्या-आर्यण ने प्रथम, पलक ने द्वितीय तथा यति-यदूवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अशोका हाउस ने आर्यभट्ट हाउस को पराजित किया। वहीं जूनियर वर्ग में शेरशाह...