बरेली, अक्टूबर 6 -- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में अंतर महाविद्यालयी कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलसचिव हरीश चंद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. अजीत सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। कई मुकाबलों के बाद अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता से ही नॉर्थ जोन कबड्डी टीम का चयन किया गया। क्रीड़ा सचिव विश्वविद्यालय परिसर डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में आरएसएम धामपुर बिजनौर की टीम प्रथम स्थान के साथ विजेता बनीं। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय कैंपस की टीम ने दूसरे स्थान पर उपविजेता के रूप में रही। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मवीर, जसबीर, रामप्रीत, धर्मेंद्र शर्मा, तपन वर्म...