उन्नाव, जुलाई 23 -- बारासगवर। सदर तहसील क्षेत्र के गांव सीसी बैदरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कन्नौज टीम, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, कानपुर, एटा, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर जनपदों की टीम ने प्रतिभाग किया। महिला टीम की कबड्डी में मां गंगा क्लब बैदरा ने कन्नौज टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। बैदरा टीम की कप्तान नेहा रावत व प्रिया रावत के जबरदस्त प्रदर्शन से टीम ने विजय हासिल की। पुरुष टीम मे सेवन वंडर्स टीम के खिलाड़ी शौर्य पाण्डेय के प्रदर्शन से टीम ने मां गंगा क्लब बैदरा को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। सेवन वंडर्स टीम के कप्तान प्रदीप को पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने 5100 रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान शौर्य पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। महिला कबड्डी विजेता टीम...