बिजनौर, अगस्त 20 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता अफजलगढ़, धामपुर तथा चांदपुर का दबदबा रहा। धामपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हेमेंद्र सिंह के संयोजन में आयोजित विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता विद्या भारती से सम्बद्ध जिले सात विद्यालय शामिल हुए। अफजलगढ़ सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपिल कुमार तथा कोषाध्यक्ष योगराज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय किए जाने के बाद अफजलगढ़ तथा किरतपुर के बीच उदघाटन मैच शुरू किया गया। पहले राउंड में अडंर 19 के तहत अफजलगढ़ तथा किरतपुर के खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में अफजलगढ़ 7 अंक से विजयी रहा। इसके बाद किरतपुर ने नजीबाबाद को 2 अंक से पराजित करके विजय हासिल की। नहट...