सीवान, अक्टूबर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ शुक्रवार को हो गया। बिहार सरकार खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद के अंतिम दिन कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ। बालक वर्ग के अंडर 17 के सेमीफाइनल में महेन्द्र उच्च विद्यालय जीरादेई व गहिलापुर के बीच मैच खेला गया। इसमें गहिलापुर की टीम महेन्द्र उच्च विद्यालय की टीम को 13 अंकों से पराजित कर दी। वहीं अंडर 17 के दूसरे सेमी फाइनल में धज्जू सिंह उच्च विद्यालय व अशर्फीलाल उच्च विद्यालय छितौली के बीच कब्बड्डी खेला गया। इसमें भरथुईगढ़ की टीम छितौली की टीम को 22 अंकों से पराजित कर दी। अंडर-19 बालिका वर्ग में हाई स्कूल गहिलापुर ...