बिहारशरीफ, मई 4 -- हरियाणा ने बालिक और बालिका दोनों वर्गों में जीता मुकाबला बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने राजस्थान को हराया राजगीर, निज संवाददाता। कबड्डी के मुकाबलों के साथ रविवार को राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की शुरुआत हुई। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में 2-2 मुकाबले खेले गये। बालिका वर्ग में बिहार और आसाम का मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। वहीं, हरियाणा की टीम ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में जीत हासिल की। बालिक वर्ग में महाराष्ट्र ने राजस्थान को हरा दिया। पहले दिन 4 में से 3 मुकाबले काफी रोमांचक हुए। बालिका वर्ग में पहला मुकाबला हरियाणा और पंजाब के बीच खेला गया। कांटे के मुकाबले में हरियाणा से पंजाब को एक अंक से मात दी। हरियाणा ने 33 तो पंजाब ने 32 अंक अर्जित किये। बालक वर्ग में पहला मुकाबला हरियाणा और कर्नाटक के बीच खेला गया। हरिय...