बाराबंकी, फरवरी 15 -- देवा शरीफ। नेहरू युवा केंद्र व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्श किया। ग्रामीण स्टेडियम बैसवा टेराकला में हुए समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बैसवा टेराकला स्थित ग्रामीण स्टेडियम में कबड्डी का फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। बालिका वर्ग कबड्डी में जगदीशपुर की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर विनोबा ग्राम को हराकर विजेता बनी। इसी प्रकार वॉलीबॉल पुरुष में बंकी ब्लॉक विजेता रहा तो उपविजेता देवा ब्लाक की टीम रही। वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग में खुशबू ने दिव्या सिंह को हराकर विजेता का खिताब जीता। कुश्ती बालक वर्ग में विकाश कुमार विजेता तो आदित्य कुमार उपविजेता बने। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर...