पीलीभीत, फरवरी 1 -- नेहरू युवा केंद्र माय भारत की ओर से तत्वावधान में जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में भूमि टीम प्रथम स्थान पर रही। खेलकूद प्रतियोगिता में सभी ब्लॉकों से 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, स्लो साइकिल, 400 मीटर दौड़ आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वस्थ भारत का आधार है। केंद्र और राज्य सरकार खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर नई योजनाएं ला रही है। उन योजनाओं को जाने और प्रतिभाग कर स्वस्थ एवं विकसित भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने कहा कि जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता...