सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- सीतामढ़ी। तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को डुमरा जानकी स्टेडियम में आयोजित अंडर 19 कबड्डी बालक वर्ग में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर विजेता एवं डीपीएस लगमा उप विजेता रहा। इसी तरह कबड्डी बालिका वर्ग में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल आदर्श नगर विजेता एवं होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता हुई। इसी प्रकार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश: मो. तौसिफ इदरिश, पुष्परंजन, सचिन कुमार रहे। वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: दुर्गा कुमारी, आंचल कुमारी, ज्योति कुमारी को मिला। 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तीतृय स्थान पर क्रमश: मो. तौसिफ इदरिश, कुदन कुमार, पुष्परंजन रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में ...