देवरिया, जनवरी 10 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मल्हना स्टेडियम भाटपाररानी में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद आरपीएन सिंह ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक सीनियर वर्ग में बांसडीह, जूनियर वर्ग में भाटपाररानी तथा सब जूनियर वर्ग में बांसडीह की टीम ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं बालिका सीनियर वर्ग में भाटपाररानी, जूनियर वर्ग में सलेमपुर और सब जूनियर वर्ग में बेल्थरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुष्मिता, 200 मीटर और 400 मीटर में उजाला विजेता रह...