एटा, अक्टूबर 7 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में छह टीम खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता में स्टेडियम की टीम 10 अंक से विजयी रही। उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि मंगलवार को जिला खेल कार्यालय की ओर से स्टेडियम में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा.नागेन्द्र नारायण मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें स्टेडियम एवं ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के मध्य मुकाबला हुआ। इसमें जिसमें स्टेडियम टीम 10 अंकों से विजयी रही। निर्णायक की भूमिका सचिन यादव (राष्ट्रीय ...