मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। शहर के देवी बाईपास रोड पर स्थित रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल के संचालक पर एक स्कूल के पीटीआई ने अपने सहयोगियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। हमले में स्कूल संचालक घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पीटीआई और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के हरिदर्शन नगर निवासी संजय चौहान की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी गई कि सीबीएसई बोर्ड के बैनर तले उनके स्कूल में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। 19 दिसंबर को प्रतियोगिता के दौरान आगरा रोड स्थित जेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चार छात्र फर्जी आईडी पर खेलते पाए गए तो उन्हें निकाल दिया गया। प्रतियोगिता का समापन होने के बाद स्कूल के पीटीआई अंकित त्यागी, आशीष यादव, छात्र अतुल, शिक्षिका सुरुचि ने 6-7 साथियों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर उन पर ...