मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी मे संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे, राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी, राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट, राजकीय अभिनव विद्यालय नारायनपुर देवा, किसान इंटर कॉलेज ग्वारऊ, आर पी विद्या मन्दिर स्योंडरा आदि विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। शनिवार को जूनियर वर्ग मे राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी व सीनियर वर्ग मे राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट विजय रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रामकिशन प्रधानाचर्य, रघुपति देव प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट ने किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने कबड्डी में दम दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार वर्मा,संतोष गुप्ता, सुदेश कुमार, विवेक यादव, व खेल प्रभारी रणविजय सिंह आदि ने सहयोग दिया।...