बिजनौर, अक्टूबर 10 -- मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में बीके अकेडमी की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 24 टीमों ने प्रतिभाग किया। ज्वालाचंडी की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। ग्राम कल्याणपुर में बीके अकेडमी की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मर्सी हॉस्पिटल बिजनौर के चेयरमैन हिमांशु कश्यप के फीता काटकर किया। प्रतियोगिता मे रामनगर, हकीमपुर, बाकरपुर, ज्वाला चंडी, मानपुर, हसनैल्ली पुर, लालपुर, हुसैनपुर ढाकी, महंशापुर, सबलपुर बीतरा, कोटद्वार, काबड़ीवाला, मूंगड़ पुर, सिकरी, किशनपुर आदि क्षेत्र की कुल 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच ज्वाला चंडी और मानपुर के बीच खेला गया। ज्वालाचंडी की टीम ने चार अंको से बढ़त बनाकर जीत हासिल की। विजेता टीम को ट्रॉफी और पंद्रह सौ रूप...