लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- शनिवार को शुरू हुई जयहिंद कबड्डी प्रतियोगिता में कई जिलों की महिला और पुरुष टीमें भिड़ीं। फाइनल मुकाबले में प्रतापगढ़ ने लखनऊ को 36 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। कस्बे की सिंगाही रोड पर जय हिंद क्लब की ओर से कराई गई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान के बाद लखीमपुर चेयरपर्सन डॉ. इरा श्रीवास्तव, मैलानी चेयरमैन कीर्ति माहेश्वरी, निघासन चेयरमैन बद्रीप्रसाद मौर्य और भाजपा नेता वासुदेव मौर्य ने फीता काटकर किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज निघासन और चंद्रिका प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर के बीच हुए पहले मैच में शिशु मंदिर टीम जीती। बाराबंकी और लखनऊ के बीच मैच में लखनऊ ने बाजी मारी। यूपीएस दरेरी और पनगी कलां में दरेरी ने जीत हासिल की। कुशीनगर और नोएडा में कुशीनगर, लखनऊ और उन्नाव में लखनऊ, पूरनपुर प्रथम और पूरनप...