मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- साहेबगंज। वैद्यनाथपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में सोमवार को प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें कबड्डी, थ्रो बॉल, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नया टोला मधुबनी मध्य विद्यालय की छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बीइओ पुष्पा कुमारी ने विजेता छात्राओं को मेडल, कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले बीइओ, राजकेश्वर सिंह, अशोक सिंह, डीडीओ अनिल कुमार, अविनाश कुमार और ज्ञानेश रंजन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर लेखापाल हरेंद्र कुमार, नारद कुमार, मंटू राम, प्रभु कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...