भागलपुर, अक्टूबर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित खेल भवन में चल रहे प्रमंडलीय स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी के तीनों वर्ग (अंडर-19, अंडर-17 व अंडर-14 आयु वर्ग) में भागलपुर जिला चैंपियन बना। विजयी टीम को जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित कुमार, मुख्य अतिथि वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में भागलपुर की मानवी सिंह ने प्रथम स्थान, भागलपुर की ही तृषा चटर्जी ने द्वितीय व इसी जिले की शिवांगी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। ईपी इवेंट में बांका की सुबाला कुमारी ने प्रथम स्थान, भागलपुर की स्तुति कुमारी ने द्वितीय स्थान व भागलपुर की ही आरोही कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। तलवारबाजी के सैबर इंवेट (अंडर-17 आयु वर्ग) में भागलपुर जिले की माही...