मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित विद्यालय स्तरीय जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को काफी धूमधाम के साथ किया गया। कबड्डी सहित कई स्पर्धाओं में बालक एवं बालिकाओं ने अपने बेहतरीन खेलों का जलवा दिखाया। इस प्रतियोगिता के लिए 1400 बालक बालिकाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। स्पर्धा में भाग ले रहे हैं बालक बालिकाओं में काफी उत्साह दिख रहा था। खेल विभाग की ओर से शानदार व्यवस्था की गयी है। खेल का आयोजन इंडोर स्टेडियम तथा पोलो मैदान में आयोजित किया जा रहे हैं। कई स्पर्धाओं का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। खेल प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रभारी भी बनाए गए हैंजो सभी स्पर्धाओं पर अपनी नजर रखे हुए हैं। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता मेंकल 18 स्पर्धा में बालक बालिकाओ...