गोरखपुर, सितम्बर 25 -- झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्री नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया में बुधवार को चौरीचौरा तहसील के माध्यमिक विद्यालयों की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया। प्रतिभागियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ गिरिजेश कुमार पांडेय ने किया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया, जूनियर बालक वर्ग में प्रताप नारायण जनता इंटर कॉलेज बरही और सब जूनियर बालक वर्ग में लल्लन द्विवेदी इंटर कॉलेज ब्रह्मपुर विजेता रहा। जबकि बालिका वर्ग में सीनियर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरदार नगर और जूनियर में नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया विजेता रहा। प्रतियोगिता का संचालन खेल शिक्षक मार्कण्डेय यादव, शिशिर कुमार पांडेय, चंद्रभूषण सिंह, राम महेश यादव, प्रदीप गुप्ता ,ओमप्रकाश पांडेय, ...