बागपत, फरवरी 15 -- जिला खेल कार्यालय बागपत में शनिवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बागपत स्टेडियम की टीम ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल गौरीपुर की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में बागपत इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक कुमार मुख्य अतिथि, पवन कुमार और मनोज कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उप क्रीड़ाधिकारी अखिल चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की। इस अवसर पर कबड्डी कोच आलोक मानव और अर्जुन कुमार भी मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...