सीतापुर, नवम्बर 17 -- तंबौर, संवाददाता। कस्बे में स्व. जमाल अहमद तृतीय एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अहमदाबाद गंज वार्ड के सभासद प्रतिनिधि लतीफ अंसारी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रिजा क्लब और बहराइच के मध्य हुआ। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया, लेकिन बहराइच की टीम ने बाजी मारते हुये आठ अंकों से जीत हासिल की। विजेता टीम के खिलाड़ियों को सांसद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के खेल प्रेमी युवाओं व नागरिकों की भारी भीड़ उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...