कोडरमा, नवम्बर 25 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला में इन दिनों कबड्डी के खिलाड़ी जिले का नाम राज्य हीं नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार दर्ज करवा रहे हैं। उसी कड़ी में कोडरमा जिले की झुमरी तिलैया, गांधी स्कूल रोड निवासी वैष्णवी कुमारी, पिता सतीश प्रसाद ने बालिका वर्ग व बालक वर्ग में कोडरमा के सुंदर नगर निवास प्रिंस कुमार, पिता प्रदीप यादव का चयन हरियाणा में आयोजित 35वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी झारखंड सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग के कबड्डी टीम की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए गढ़वा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी अभ्यास कैंप में भाग लिया। अभ्यास कैंप पूरा करने के बाद हरियाणा के लिए रवाना...