रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन मंगलवार को बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। 19 वर्ष आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने जीआईसी गुरुग्राम को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 19 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सलोनी पाल प्रथम और सलोनी यादव द्वितीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में सलोनी यादव और निशा, 1500 और 3000 मीटर दौड़ में नवजोत कौर और रिया मंडल, कूद में सलोनी पाल और रेंसी कार्की, ऊंची कूद में अंशिका यादव और साक्षी, गोला फेंक में अंशिका यादव और खुशी राणा, चक्का फेंक में कामिनी तथा भाला फेंक में रेंसी कार्की और जसकिरत कौर ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। 14 वर्ष आयु वर्ग की 60 मीटर दौड़ में डोली फर्...