बागपत, नवम्बर 29 -- पलड़ी गांव में चल रही आर्य कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में पलड़ी ए की टीम ने पलड़ी बी टीम को हराकर मैच जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन अरविंद राणा व राहुल तोमर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पलड़ी ए की टीम ने 58-18 अंकों के बड़े अंतर से मैच जीता। जबकि सोरम मुजफ्फरनगर की टीम ने पलड़ा की टीम को 41- 08 अंकों, चिंदौड़ी मेरठ ने बूढ़पुर को 55-51 अंकों, गाजियाबाद की टीम ने मुल्हैड़ा मेरठ की टीम को 44 -40 अंकों,पलड़ा की टीम ने मुलसम की टीम को 32-29 अंकों के अंतर से हराकर मैच जीते। इस मौके पर गौरव कुमार, सतीश शर्मा, कपिल कुमार, मा. रोहताश, अर्जुन, आशु, दीपक, धोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...