चंदौली, जुलाई 24 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जौनपुर के सुजानगंज स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीबीएसई अंडर-14 ब्वायज कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए देहरादून पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगता में विभिन्न जिलों के कुल सोलह विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें देहरादून पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचे। जहां अपनी मेहनत से ट्राफी जिले को दिला दी। कोच जितेंद्र कुमार, प्रबंधक भगवान पांडेय ने बच्चों की सफलता पर उनका उत्साहवर्धन किया। चेयरमैन धीरेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर अभिषेक पांडेय और ...