बस्ती, सितम्बर 7 -- साऊंघाट। विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत कनैली की बाग में चार दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक रतन बाबा ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिक्षक दिवस के अवसर पर यह प्रतियोगिता शुरू होती है, जो चार दिनों तक चलती है। अंतिम दिन विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है, जिससे खेलों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश चंद्र ने कहा कि आज भी ग्रामीण खेल का कोई जवाब नहीं हैं। कहा कि कोई भी खेल प्रेम, सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं आगे बढ़ने की सीख देता है। कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन खझौला व परसा हज्जाम के बीच रोमांचकारी मुकाबला हुआ, जिसमें खझौला की टीम ने परसा हज्जाम की टी...