बाराबंकी, नवम्बर 20 -- सूरतगंज। क्षेत्र के न्याय पंचायत बसौली के परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सिकोहना खेल उत्सव का केन्द्र बना रहा। विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे बच्चों ने जोश, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ अलग-अलगसभी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित शिक्षकों और मॉनिटरिंग टीम ने विजेता और प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान में उत्साह का माहौल बना दिया। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकोहना में परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। बच्चों ने दम-खम दिखाकर अपने खेलों कि प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की मॉ...