देहरादून, दिसम्बर 12 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड में किया गया। जिसमें महिला ओपन वर्ग का फाइनल एसके अकादमी ने जीत लिया। पुरुष ओपन वर्ग का फाइनल देवभूमि अकादमी ने जीता। महिला ओपन वर्ग का फाइनल चौहान अकादमी और एसके अकादमी के बीच हुआ। जिसमें एसके अकादमी 18-13 से विजयी रही। पुरूष ओपन वर्ग का फाइनल देवभूमि अकादमी एवं चौहान अकादमी के बीच हुआ। जिसमें देवभूमि अकादमी 12-20 से जीती। विजेता उपविजेता टीमों को अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुशीला राणा ने पुरस्कृत किया। मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी निधि, संदीप डुकलान, अमित कटारिया, दिनेश असवाल, नरेन्द्र सिंह, किशन डोभाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...