मुंगेर, नवम्बर 24 -- तारापुर, निज संवाददाता। पारामाउंट एकेडमी, तारापुर परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को कबड्डी,बैडमिंटन, शतरंज के खेल में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा,एकेडमी प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर झा सहित शैक्षणिक निदेशक पुरूषोत्तम कुमार सिंह, प्राचार्य उमेश पाठक, उप प्राचार्य सुरजीत पांडा, शैक्षणिक प्रभारी मो. अलीमुद्दीन एवं खेल शिक्षक हरीक विश्वास के उपस्थिति में खेल प्रारंभ किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को चार हाउस शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन में विभाजित किया गया। बालक वर्ग में अशोका व टैगोर ग्रुप के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में अशोका हाउस विजेता जबकि रमन हाउस उपविजेता रहे। बैडमिंटन में कक्षा ...