एटा, सितम्बर 8 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल सोमवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी 9 सितंबर को मंडलीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। उप क्रीडा अधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 15 से 17 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित होनी है। उसके लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल सोमवार को एटा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें कुल 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 12 खिलाड़ियों का चयन 9 सितंबर को अलीगढ़ मंडल में आयोजित होने वाली मंडलीय चयन ट्रायल के लिए किया गया है। सीनियर वर्ग महिला फुटवाल चयन ट्रायल आज उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने...