गढ़वा, अक्टूबर 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित रामा साहू प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को आयोजित जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 अंतर्गत बालिका वर्ग अंडर-19 कबड्डी में भवनाथपुर प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, झगराखांड़ की छात्राओं ने भंडरिया की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके विजयी होने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए बधाई दी। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने कहा कि अब बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वह प्रत्येक क्षेत्र में अपना स्थान स्थापित करने में सक्षम हैं। उन्होंने छात्राओं को राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गढ़वा जिले का नेतृत्व करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीम निश्चय ही विजयी होकर रांची में भी अप...