रुडकी, अगस्त 2 -- पीपली स्थित जमदग्नि पब्लिक स्कूल में चल रही 3 दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी देश भर के सीबीएसई स्कूल से आए बालक और बालिका वर्ग की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले कराए गए। बाद में विजयी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लक्सर के जमदग्नि पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से तीन दिवसीय सीबीएसई सीएलयूस्टर 19 कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। शनिवार को प्रधानाचार्य मीनू शर्मा ने दुसरे दिन की कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता के 14 वर्ष बालक वर्ग में शैफाली पब्लिक स्कूल, दादरी ने राम मेहर विद्यालय, बागपत को 24 अंकों से और सेंट एंड्रयु स्कूल, आगरा ने एमएस पब्लिक स्कूल, आगरा को 48 अंकों से हराया। जबकि जेएस पब्लिक स्कूल, मैनपुरी ने शोफिया पब्लिक स्कूल, आगरा को 1 अंक से तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल, म...