अमरोहा, नवम्बर 9 -- क्रीड़ा भारती जिला अमरोहा के तत्वावधान में शनिवार को एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (बालक वर्ग में अंडर-14 व 17) का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 14 सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों की कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक योगेन्द्र, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी देवी, जिला सह कार्यवाह नरेंद्र ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के चेयरमैन गुरबचन सिंह, प्रबंध निदेशक चौधरी वीरेंद्र सिंह, निदेशक पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, समन्वयक साक्षी सिंह, ट्रस्टी आशा चौधरी तथा खेल प्रशिक्षक संदीप यादव, सुधीर सिंह, जतिन सिंह उपस्थित रहे। अंडर-17 में वाईएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनौरा, एचएसएस पब्लिक स्कूल हसनपुर, एसआरएस इंटरन...