चंदौली, दिसम्बर 18 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद बीपी हायर स्कूल दुलहीपुर के खेल मैदान पर चल रही सतपोखरी सीजन-4 कबड्डी प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच बुधवार को गौरा कला बनारस और गाजीपुर के बीच खेला गया। गौरा कला की टीम ने गाजीपुर की टीम को 10 प्वाइंट से हरा के खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच समाप्ति के समय गौरा कला के 27 प्वाइंट थे। जबकि गाजीपुर के 17 पॉइंट ही था। फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, चुनार, सोनभद्र, सासाराम, सिवान, गाजीपुर आदि जगह की टीम ने भाग लिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी कमलापति सिंह और जगदीश पटेल थे। विशिष्ट अतिथि डॉ अलिफ रज़ा और डॉ श्वेता पांडेय थी। संचालन परमानंद पटेल ने किया। स्वागत आयोजक संदीप पटेल लक्ष्मी नारायण ने किया। जबकि रेफरी आजाद पटेल, प्रमोद, विकास...