बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- जिला खेल कार्यालय स्पोट्र्स स्टेडियम के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्पोट्र्स स्टेडियम यमुनापुरम में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच लुहाली यूपीएस और टांडा ए की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें लुहाली यूपीएस की टीम 22-20 से विजयी रही। दूसरे मैच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने स्टेडियम टांडा की बी टीम को हराया। तीसरा मैच जीजीआईसी ओर दयावती दीवान सिंह शुक्ल केशव नगर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दयावती की टीम ने जीत हासिल की। चौथे मैच में परदादा परदादी स्कूल की टीम ने यमुनापुरम की टीम को हराया। पहले सेमीफाइनल मैच में लुहाली की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम को 30-16 से शिकस्त दी, जबकि दूसरे सेमीफ...