मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनपदस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में अब्बास इंटर कॉलेज तथा बालिका वर्ग राजकीय इंटर कॉलेज के संयोजन में माध्यमिक विद्यालयों की जनपदस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य बलबीर सिंह तथा अब्बास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आफ्ताबुद्दीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग अंडर-14, अंडर 17 तथा अंडर 19 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित की गई। बालक वर्ग अंडर 14 का फाइनल विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सिरसवा हरचंद तथा चित्रगुप्त संकुल के बीच खेला गया, जिसमें विद्या निकेतन सिरसवा हरचंद की टीम विजेता बनी। अंडर 17 का फाइनल मुकाबला आदर्श विद्या मंदिर डिलारी तथा विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सिरसवा हरचंद के बीच खेला गया, जिसमें आ...