बिहारशरीफ, जून 12 -- नालंदा, निज संवाददाता। कबड्डी प्रतिभाओं को तरासने के लिए मध्य विद्यालय कूल के खेल मैदान में शनिवार 14 जून को सुबह 8 बजे से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला कबड्डी संघ के सचिव जसपाल सिंह ने बताया कि गांव में छुपी प्रतिभाओं को तरासने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बालक का वजन 70 तथा बालिकाओं का 65 किलो निर्धारित किया गया है। आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की तस्वीर भी साथ लानी होगी। चयन समिति में निरंजन कुमार, संदीप कुमार एवं नुनु कुमार का चयन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...